बारिश की बूंदों का सौंदर्य
- Deep Tiwari

- Aug 22, 2016
- 1 min read
Updated: Oct 20, 2020
ख़्याल जो मेरे दिल से कभी गया नहीं, सर्पीले पहाड़ों भरे रास्तों से गुजरना और साथ में एक खुशमिजाज, हर चुनौती को स्वीकारने वाले छोटे भाई का साथ होतो सफर आसान नहीं दिल में बसने वाला बन जाता है।
बारिश की बूंदों को मोतियों से लटकते देखने का वास्तविक आनंद और साफ हवा में सांस लेने का अहसास जो मुझे इन दिनों मिल रहा है उसमें जमीर भाई का योगदान भी है जो हर रविवार मुझे एक नई वास्तविक पैंटिंग के समान नए नजारे को दिखाने ले जाते हैं यह स्थल मेरे घर के आसपास ही हैं पर आज तक इन पर ध्यान नहीं गया।
यह हरपालपुर – अलीपुरा रोड पर स्थित एक छोटी सी पहाड़ी है जिस पर वन विभाग एक बांध का निर्माण कर रहा है















Comments