top of page

A New Pulse Of Dream.

  • Writer: Deep Tiwari
    Deep Tiwari
  • May 3, 2022
  • 1 min read

Updated: May 15, 2022

एक अलसाई सी शाम और आंखों में सिर्फ सपने देखने की इच्छा हो तो आप को किस की आवश्यकता है बताते हैं हम आपको....................

जब दिल में कुछ भी न करने का खयाल जोश मार रहा हो और मन की हालत भी डवांडोल हो रही हो तो क्या करना चाहिए जनाब में आपसे सवाल नहीं कर रहा हूं खुद बताता हूं.....

बस एक सुकून भरी सांस लेकर मन और दिमाग में टेंशन की गठरी बनाकर रख दें और खुद को दीजिए पूरा समय अपने मन से एक दिन जीने का वह कीजिए जो आपको पसंद है,जिसमें किसी का सुझाव, आग्रह,आदेश न हो पूरा दिन अपने मन पसंद जगहों पर बिताएं और अपनी शाम को अपनी पसंद के दिन बिताने में लगी थकान को सुस्ताने में लगाइए.. आपके उस दिन की शाम अलसाई हो जाएगी और अपने अंदाज से जिंदगी जीने का सपना भी पूरा हो जाएगा....


 
 
 

Comments


bottom of page